पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ में विभिन्न विषयों पर संरक्षा कार्यशालाएं का हुआ अयोजन 

पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ में विभिन्न विषयों पर संरक्षा कार्यशालाएं का हुआ अयोजन 

पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ में विभिन्न विषयों पर संरक्षा कार्यशालाएं का हुआ अयोजन 

पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ में विभिन्न विषयों पर संरक्षा कार्यशालाएं का हुआ अयोजन 

By:- Nirjala 
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ के दूसरे दिन मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर संरक्षा कार्यशालाएं आयोजित की गईं।

जिसमें वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डॉ0 शिल्पी कन्नौजिया द्वारा मण्डल में ’आपदा प्रबन्धन स्ट्रक्चर’ एवं आपदा के दौरान त्वरित रूप से की जाने वाली कार्यवाही, मण्डल विद्युत इंजीनियर/आपरेशन एम.के.राव द्वारा ’स्पैड’ से संबंधित दुर्घटनाएं एवं इनकी रोकथाम, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/समाडि कु0 चन्दा डे द्वारा ’रोलिंग स्टॉक’ से संबंधित दुर्घटना, संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनुरक्षण के दौरान ध्यान देने योग्य विशेष कार्यवाही, आग की घटनाओं से बचाव व सावधानियां, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव द्वारा ’एचआरएमएस’ (Human Resource Management System) एप्लिकेशन पर आनलाइन लीव एवं दुर्घटनारहित सेवा पुरस्कार पर प्रस्तुति, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्यदेव पाठक द्वारा रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व सिगनल फ्लाईबैक से संबंधित केस की प्रस्तुति एवं अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय तिवारी द्वारा ’मण्डल के चिकित्सालयों व हेल्थ यूनिटों में उपलब्ध सुविधाओं एवं आपात स्थिति के दौरान दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा पर प्रस्तुति, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग अमिताभ कुमार द्वारा दुर्घटना के दौरान संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी के दौरान विशेष कार्यवाही तथा सिविल डिफेंस निरीक्षक शिवनाथ श्रीवास्तव द्वारा आग लगने के दौरान अग्निशामक यंत्र के प्रयोग की प्रस्तुति दी गयी।

संरक्षा सम्मेलन में आये हुए रेलकर्मियो को संरक्षा काउंसलिंग करने के साथ-साथ उनके सुझावों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक ने वक्ताओ को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/फ्रेट, सहायक संरक्षा अधिकारी, सहायक परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग आदि अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।