शोध पत्र स्कोप्स इंडेक्स जर्नल में प्रकाशित हों- कुलपति

शोध पत्र स्कोप्स इंडेक्स जर्नल में प्रकाशित हों- कुलपति

कला संकाय के शोध पत्र स्कोप्स इंडेक्स जर्नल में हों प्रकाशित, विभाग प्रोजेक्ट्स एवं ग्रांट लेकर आएं: कुलपति

हिन्द भास्कर,गोरखपुर।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने 19 अप्रैल 2024 को कला संकाय के 12 विभागों द्वारा उपलब्ध कराई गई एकेडमिक ऑडिट रिपोर्ट की विभागवार समीक्षा की।

बैठक में कुलपति ने कहा कि सभी विभाग प्रयास करें कि उनके शोध पत्र स्कोप्स इंडेक्स जर्नल में प्रकाशित हों। कुलपति ने जोर देकर कहा की विभाग प्रोजेक्ट्स एवं ग्रांट लेकर आए।

पेटेंट विश्वविद्यालय के नाम से हो

कुलपति ने कहा कि सभी शिक्षक तथा शोधकर्ताओं के पेटेंट तथा कॉपीराइट विश्वविद्यालय के नाम पर हो। विश्वविद्यालय ने आईपीआर सेल के जरिए पेटेंट और कॉपीराइट फाइल करने में सहायता तथा उस पर पर होने वाले खर्च को बहन करने की व्यवस्था की है।

बैठक में दौरान कुलपति ने फाइन आर्ट्स विभाग से कंसल्टेंसी शुरू करने के लिए कहा।

सभी विभागों में स्थापित होगा प्लेसमेंट सेल

कुलपति ने कहा कि सभी विभागों में प्लेसमेंट सेल स्थापित किया जाए। प्लेसमेंट सेल के साथ विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाए तथा यह सेल विद्यार्थियों की आवश्यकता अनुसार तथा रोजगारपरक उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही संस्थाओं को मेल भेज कर उनसे संपर्क स्थापित करें।

बैठक में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव शिक्षक तथा आईक्यूएसी के प्रतिनिधि शामिल हुए।