दैनिक पंचांग

दैनिक पंचांग 

आज गुरुवार है , विक्रम संवत 2081 के चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि,शक संवत 1946 के राष्ट्रीय चैत्र मास की 29 वीं तिथि। तदनुसार दिनांक 18अप्रैल सन् 2024 ई०। सौम्यायन, बसंत ऋतु।

 दशमी तिथि सायं 06 बजकर 56 मिनट तक। इसके बाद एकादशी तिथि आरंभ हो जा रही है।

 चन्द्रमा दिन में 9 बजकर 38 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेगा।

 

 

आज दिन में 9 बजकर 38मिनट तक श्लेषा नक्षत्र। है। बाद में मघा नक्षत्र आरम्भ हो जाएगा। गण्ड योग रात्रि 2बजकर 10मिनट तक है, इसके बाद वृद्धि । 

 करण प्रारम्भ में तैतिल है पश्चात गर।

सूर्योदय 05 बजकर 40 मिनट पर तथा 

सूर्यास्त 06 बजकर 20

 मिनट पर।

दिनमान-31घटी 44पल

रात्रिमान-28 घटी 16 पल

राहुकाल : अपराह्न 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक  

 

 शूल विचार            

 गुरुवार को दक्षिण तथा दक्षिण -पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। 

अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो जीरा या दही खाकर यात्रा करनी चाहिए।

 

 

विशेष 

नवरात्रि व्रती अपने व्रत का पारण आज प्रातः वेला में करेंगे।

कामदा एकादशी व्रत कल 19 अप्रैल शुक्रवार को है।

प्रदोष व्रत 21 अप्रैल रविवार को है। श्री महावीर जयंती भी आज ही है।

चैत्र मास की पूर्णिमा तथा श्री हनुमान जयंती मंगलवार 23 अप्रैल को होगी।