दैनिक पंचांग एवं राशिफल

दैनिक पंचांग एवं राशिफल

जय श्रीमहाकाल

दैनिक पंचांग 

आज शनिवार है, ऋतु बसंत है,विक्रम संवत 2080 के चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि,दिनांक 06अप्रैल,सन्2024 ई०। संबतसर का नाम  नल है।पुत्र की कामना से शनि प्रदोष व्रत आज ही है।

महावारुणी पर्व योग प्रात: 07बजकर 07मिनट से दिन में 01बजकर 02 मिनट तक रहेगा।

यद्यपि आज द्वादशी तिथि का योग प्रात: 07बजकर 07मिनट तक ही है तत्पश्चात त्रयोदशी तिथि दिन में 4 बजकर 42मिनट तक पश्चात चतुर्दशी तिथि ।

आज शतभिषा नक्षत्र 1बजकर02मिनट तक रहेगा तत्पश्चात पूर्वाभाद्रपद शुरू होगा। करण - तैतिल, योग -शुक्ल        

सूर्योदय-05:47

सूर्यास्त - 18:13

दिनमान-31घटी03 पल, रात्रि मान-28 घटी 57 पल

राहुकाल ( सुबह ) 09:03 से 10:26 तक अशुभकारक 

अभिजीत मुहूर्त 11:27 से 12:19 तक शुभकारक

 शिव वास -द्वादशी अभिष्टसिद्धि शुभकारक

 शूल विचार           

शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा नही करनी चाहिए अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो लौंग अथवा कलीमिर्च खाकर यात्रा कर सकते हैं,, शनिवार को पश्चिम दिशा की यात्रा शुभकारी होती है। परन्तु गोधूलि बेला में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

आज क्या करें क्या न करें 

शनिवार को दाढी ,बाल व नाखून नहीं कटवाने चाहिए क्योंकि,ऐसा करने से आयु क्षीण होती है।   

द्वादशी तिथि मे पुतिका (पोय) का सेवन नही करना चाहिए। ऐसा करने से संतानदोष होता है।

                          आज का राशि फल

 मेष राशि- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ 

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा।आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। 

 वृष राशि- ई, ऊ, ऐ, ओ, वा, वी, वू, वे, वो 

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

 मिथुन राशि_का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा 

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं।अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें।सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

 कर्क राशि-ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो 

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज किसी करीबी से आपका मनमोटाव हो सकता है। आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। 

 सिंह राशि- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू 

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी - जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। 

 कन्या राशि- टो, पा, पी, पू, ष, ड, ठ, पे, पो 

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है।कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है।आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

 तुला राशि_रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू , ते,

सेहत अच्छी रहेगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है।किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। 

 वृश्चिक राशि- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू 

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।

 धनु राशि-ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे 

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। अपने कीमती सामान का ध्यान रखें । यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है।

 मकर राशि- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है।अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे।

 कुम्भ राशि- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा 

 परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। 

 मीन राशि- दी , दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। इसे महसूस करें। आपके अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे ।

आपका दिन मंगलमय हो!