17 अप्रैल 2024 का पंचांग एवं राशिफल

17 अप्रैल 2024 का पंचांग एवं राशिफल

दैनिक पंचांग 

आप सभी को चैत्र राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज बुधवार है , विक्रम संवत 2081 के चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि,शक संवत 1946 के राष्ट्रीय चैत मास की 28वीं तिथि। तदनुसार दिनांक 17अप्रैल सन् 2024 ई०। सौम्यायन, बसंत ऋतु।

 । नवमी तिथि दिन में 05 बजकर 22 मिनट तक। इसके बाद दशमी तिथि आरंभ हो जा रही है।

 चन्द्रमा कर्क राशि मे।

आज दिन में 7 बजकर 42मिनट तक पुष्य नक्षत्र। है। बाद में श्लेषा नक्षत्र आरम्भ हो जाएगा। शूल योग रात्रि 1बजकर 52मिनट तक है, इसके बाद गण्ड । 

 करण प्रारम्भ में कौलव है पश्चात तैतिल।

सूर्योदय 05 बजकर 40 मिनट पर तथा 

सूर्यास्त 06 बजकर 20

 मिनट पर।

दिनमान-31घटी 40पल

रात्रिमान-28 घटी 20 पल

राहुकाल : अपराह्न 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक  

अभिजीत मुहूर्त- 11:30से 12:18 तक ।

 

 शूल विचार            

 बुधवार को उत्तर तथा उत्तर -पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। 

 अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो धनिया खाकर यात्रा करनी चाहिए।

नवमी को लौकी नहीं खाना चाहिए ‌

 

महत्वपूर्ण 

आज महानवमी व्रत का मान 16 अप्रैल 2024 मंगलवार अर्थात् आज ही है।

नवरात्रि का हवन आज सायं 5 बजकर 22 मिनट तक किया जाएगा।

नवरात्रि व्रती अपने व्रत का पारण कल‌ प्रातः काल करेंगे।

राशिफल 

  मेष राशि-चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ 

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है।कामकाज में भागदौड़ लगा रहेगा।खानपान में सैयाम रखे।सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव लगा रहेगा।गुस्से पर काबू रखे।

 वृष राशि- ई, ऊ, ऐ, ओ, वा, वी, वू, वे, वो 

 अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। बेवजह की उलझनों से दूर रहे।

 मिथुन राशि- का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा 

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा।

 कर्क राशि-ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो 

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आप जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब न करे।

 सिंह राशि- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे 

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा।रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। 

 कन्या राशि- टो, पा, पी, पू, ष, ड, ठ, पे, पो 

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है।दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे।इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएं।

 तुला राशि-रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते 

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रह सकते है।

 वृश्चिक राशि-तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू 

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। माता-पिता की मदद से आप क़ामयाब रहेंगे। आपका स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता बढ़ाएगा औरआपको अपने अनुकूल पुरुस्कार देंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

 धनु राशि- ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे 

आज आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी।अनजान लोगों से सावधान रहने की ज़रूरत है। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करेंगे। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

 मकर राशि-भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है।आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा। आज आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी

 कुम्भ राशि-गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा 

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी। आज भूमि संबंधित आपको लाभ हो सकता है। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। यह दिन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 मीन राशि- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

ध्यान से सुकून मिलेगा। दीर्घावधि निवेश से बचिये।रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा।आप अपने दिमाग़ के दरवाज़े खुले रखें, तो मौक़े आपको मिल सकते हैं। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

  ????????आपका दिन मंगलमय हो????????

         पं० शिवेन्द्रनाथ मिश्र 

             (साजन बाबा)