फ्लॉप जोड़ी को इस बार सुपर फ्लॉप करके जनता वापस भेजने का काम करेगी:- केशव प्रसाद मौर्य

फ्लॉप जोड़ी को इस बार सुपर फ्लॉप करके जनता वापस भेजने का काम करेगी:- केशव प्रसाद मौर्य

फ्लॉप जोड़ी को इस बार सुपर फ्लॉप करके जनता वापस भेजने का काम करेगी:- केशव प्रसाद मौर्य

फ्लॉप जोड़ी को इस बार सुपर फ्लॉप करके जनता वापस भेजने का काम करेगी:- केशव प्रसाद मौर्य

By:- Nirjala 
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- शनिवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन जुलूस से पहले आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुक्त भारत और सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पहले फेज के मतदान में जनता ने सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। फ्लॉप जोड़ी को इस बार सुपर फ्लॉप करके जनता वापस भेजने का काम करेगी। मोदी एक बार फिर तीसरी बार जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं ।
उपमुख्यमंत्री ने सभी से दोनों हाथ उठाकर मेरा बूथ ,सबसे मजबूत का नारा दिलाते हुए सबसे ज्यादा वोट लाने का वचन दिलाया। उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल तो कानपुर में पहले ही पंक्चर हो चुकी है। इसलिए कानपुर में सपा का प्रत्याशी नहीं है और पंजा प्रदेश से लगभग मुक्त ही है। इसलिए भाजपा से मुकाबले में कोई नहीं है और रही सही कसर दो युवकों की जोड़ी घूम-घूमकर पूरा कर देगी। ये जितना घूमेंगे भाजपा की जीत का मार्जिन उतना बढ़ता जाएगा। मौर्य ने कहा कि यह चुनाव देश को पांच साल नहीं 100 साल आगे ले जाने वाला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में कानपुर से बुंदेलखंड तक पेयजल की सभी समस्याएं खत्म की जा चुकी हैं। अब कोई पानी वाली ट्रेन उत्तर प्रदेश में नहीं आती है।

केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूरे होने के बाद पूरे बुंदेलखंड में पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी।उपमुख्यमंत्री  ने कहा कि, भाजपा सरकार भरोसे का दूसरा नाम है और नरेंद्र मोदी उस भरोसे पर खरा उतरने की गारंटी है। इसलिए भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे तो दिल्ली में मोदी को ताकत मिलेगी। मोदी की सरकार गरीब कल्याण के लिए संकल्पित सरकार है। उन्होंने अपील की कि, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति को समर्थ बनाने के लिए, भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी एकजुट होकर कमल का बटन दबायें।