गर्मियों में यात्रियों को भारतीय रेल द्वारा दी जा रही ये सुविधा

गर्मियों में यात्रियों को भारतीय रेल द्वारा दी जा रही ये सुविधा

गर्मियों में यात्रियों को भारतीय रेल द्वारा दी जा रही ये सुविधा

गर्मियों में यात्रियों को भारतीय रेल द्वारा दी जा रही ये सुविधा 

By:- Nirjala 
गोरखपुर(हिन्द भास्कर):- भारतीय रेल द्वारा गर्मियों में यात्रियों को खाने-पीने का सामान इकोनाॅमिकल दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। लम्बी दूरी की ट्रेनों में सामान्यद्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचों के सामने ही इकोनाॅमी मील तथा पानी के स्टाॅल लगाये जा रहे हैं, जिससे सामान्य द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को खाने-पीने का सामान उनके कोच के पास ही उपलब्ध हो सके। भारतीय रेल पर 100 स्टेशनों पर 150 इकोनाॅमी मील काउंटर संचालित किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं., लखनऊ जं., छपरा जं., सीवान जं., मऊ जं., बनारस एवं काठगोदाम स्टेशनों पर इकोनाॅमी मील यात्रियों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। यह इकोनाॅमी मील रू. 20 रुपए में 07 पूरी, सूखी आलू की सब्जी एवं अचार बेहतर क्वालिटी पेपर बाॅक्स के साथ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अचार के साथ लेमन राइस, अचार के साथ कर्ड राइस, अचार के साथ टैमरिंड राइस एवं अचार के साथ दाल खिचड़ी में से कोई एक रू. 20 मैं वुडेन चम्मच के साथ एल्युमिनियम फाॅयल कैसरोल में उपलब्ध है।स्नैक्स/काॅम्बो मील रू. 50 में स्नैक्स/काॅम्बो मील  क्षेत्रीय व्यंजन कैसरोल में उपलब्ध है।

इसी क्रम में, पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के क्रम में सभी स्टेशनों पर शुद्ध पीने का पानी उपलब्धता कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस रेलवे के तीनों मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के लिये ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए कुल 220 वाटर कूलर सहित पर्याप्त संख्या में पीने के पानी के लिए नल एवं हैंड पम्प कार्यशील हैं।