अन्नदाताओं के सबसे बड़े मेले में किसानों का स्वागत: कुलपति

Oct 22, 2024 - 11:20
 0  34
अन्नदाताओं के सबसे बड़े मेले में किसानों का स्वागत: कुलपति

पूर्वांचल के सबसे बड़े एक्स्पो-2024 का कुलपति ने किया शुभारंभ

तीन दिनों तक चलेगा किसान मेला

दिनांक: 21.10.2024

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिसर में दिनांक 21 अक्टूबर को तीन दिवसीय किसान एक्सपो-2024 का शुभारंभ कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया।

यह किसान एक्सपो कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान तथा इंटरेस्ट आर्ट एग्जिबिशन कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि किसान एक्सपो बड़ा प्लेटफार्म है। साथ ही कुलपति ने छात्रों को कृषि कंपनियों के साथ संवाद करने का सुझाव दिया तथा नई संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।

 उन्होंने कहा कि भारत की पहचान एक कृषि प्रधान देश के रूप में रही है और उसमें पूर्वांचल की माटी का विशेष महत्व है. यह मेला न सिर्फ कृषि के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पूर्वांचल के किसानों के लिए एक बड़ा अवसर है.

उन्होंने कहा कि किसान भारत की रीढ़ हैं और उनकी उन्नति में देश की उन्नति है. हम विश्वविद्यालय के स्तर पर इसकी भरपूर कोशिश कर रहे हैं कि किसानों को बेहतर तकनीकी और ज्ञान से समृद्ध करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें. जवान और विज्ञान की आधार भूमि है किसान.

खेती किसानी अब कोई पुरातन चीज नहीं रह गई है. नए अध्ययनों एवं तकनीक के सहारे इसमें पढ़े-लिखे युवा उतर रहे हैं. गुणवत्ता युक्त एवं उच्च उत्पादन स्तर कर अपनी पहचान बना रहे हैं. जरूरत है तो इसमें परंपरा एवं आधुनिकता के सार्थक संयोजन की.

डॉक्टर योगेंद्र यादव, राष्ट्रीय बीज निगम, गोरखपुर ने फसलों से बीज उत्पादन पर तकनीकी जानकारी दी। बीज उत्पादन कैसे किया जाता है और उसमें अन्तर्भूत आनुवांशिकी एवं सस्य वैज्ञानिक तरीके कैसे अपनाना कितना महत्वपूर्ण है इस पर प्रकाश डाला l कृषि विभाग के परास्नातक के छात्रों ने काला नमक वैरायटी का डेमोंसट्रेशन दिया जिसमें उन्होंने उच्चतम गुणवत्ता वाले काला नमक चावलों की विशेषताएं बताइए।इसके अलावा बीएससी के छात्रों ने वर्टिकल कृषि की खेती वर्टिकल खेती का डेमोंसट्रेशन दिया जिसमें हम उन्होंने दिखाया कि कम जमीन पर किस तरीके से ज्यादा से ज्यादा खेती कर सकते हैं।

कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी,संयुक्त निदेशक ,कृषि विभाग, गोरखपुर, श्री अरविंद कुमार सिंह, पद्मश्री रामचेत चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन डॉ सरोज द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन निखिल रघुवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नूपुर सिंह ने किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्याओं में छात्र-छात्राओं एवं किसानों ने प्रतिभाग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow