पूर्व प्रधानाध्यापिका समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मध्यान्ह भोजन के लिए निर्धारित धनराशि को अवैध ढंग से निकालने का आरोप ।

हिन्द भास्कर फरेन्दा महराजगंज
फरेंदा तहसील क्षेत्र के अशासकीय सहायता प्राप्त एम. एस. लारी इस्लामियां जूनियर हाईस्कूल की पूर्व प्रधानाध्यापिका आशमा खातून और अभिभावक संघ के अध्यक्ष निशार अहमद पर आरोप है कि उन्होंने शासन से मिलने वाली कन्वर्जन कास्ट की राशि को विद्यालय के खाते से अवैध रूप से निकालकर उसका दुरुपयोग किया गया है। यह राशि विद्यालय के मध्यान्ह भोजन योजना के लिए निर्धारित होती है, जिसका उद्देश्य छात्रों को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करना होता है ।फरेंदा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता जावेद अहमद खान ने 2021 में महराजगंज के पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव से इस संबंध में शिकायत किया गया था कि विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका और अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने जानबूझकर फंड का गबन किया है। इस शिकायत पर तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा को निर्देशित किया। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद स्थानीय फरेन्दा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें आशमा खातून और निशार अहमद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं फरेंदा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 406 के तहत पूर्व प्रधानाध्यापिका आशमा खातून और निशार अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
What's Your Reaction?






