आतंकवाद पर भारत के कठोर रूख के आगे आखिरकार पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा:- विनय वर्मा

आतंकवाद पर भारत के कठोर रूख के आगे आखिरकार पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा:- विनय वर्मा

May 11, 2025 - 12:26
 0  247
आतंकवाद पर भारत के कठोर रूख के आगे आखिरकार पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा:- विनय वर्मा

सिद्धार्थनगर(हिन्द भास्कर):- पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने सख्त कदम उठाया जिस से पाकिस्तान के पसीने छूट गए। इसी बीच जिला सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से भाजपा विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आतंकवाद पर भारत के कठोर रूख के आगे आखिरकार पाकिस्तान झुक ही गया।

हमने साफ़ कर दिया है कि आतंकवाद को युद्ध मानकर भविष्य में कठोर कार्रवाई करते रहेंगे। आतंकवाद के ख़िलाफ़ यह लड़ाई आख़िरी नहीं है अगर फिर कोई हिमाक़त पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं ने की तो वह बड़ी क़ीमत चुकाने के लिए तैयार रहे। आतंकवाद पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।

पहलगाम हमले के बाद हमारी सेनाओं ने जबरदस्त पराक्रम दिखाया है। हम उनके शौर्य को सलाम करते हैं। युद्ध कोई नहीं चाहता लेकिन शक्ति के साथ ही शांति का रास्ता तय होता है। सीजफायर स्वागत योग्य कदम है । हमारे प्रधानमंत्री,गृह मंत्री अमित शाह का बहुत बहुत धन्यवाद!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow