सेवानिवृत्त एनटीपिसियंस फेमिली ने एनटीपीसी दादरी का किया विजिट

Sep 25, 2024 - 04:24
 0  31
सेवानिवृत्त एनटीपिसियंस फेमिली ने एनटीपीसी दादरी का किया विजिट

सेवानिवृत्त एनटीपीसीयंस फैमिली ने एनटीपीसी दादरी का किया विजिट।

  विशेष संवाददाता द्वारा

गौतमबुद्धनगर। सेवानिवृत्त एनटीपीसी अधिकारियों की संस्था एनटीपीयंस क्रॉसिंग फैमिली ग्रुप के सदस्यों ने सपरिवार एनटीपीसी दादरी प्रोजेक्ट का विजिट किया। सर्वप्रथम टीम बस द्वारा प्लांट गेट पहुंची, जहां से थर्मल, गैस एवं सोलर पावर प्लांट का साइट सीइंग करते हुए ऐश माउंट स्थित गोल्फ कोर्स पर पहुंची। थर्मल प्लांट के राख निस्तारण एरिया को भूमितल से तीस मीटर की ऊंचाई तक ऐश माउंट का निर्माण किया गया है। राख के ढेर के ऊपर मिट्टी की एक लेयर डालकर खूबसूरत पार्क विकसित किया गया है। स्नैक्स के उपरांत महिलाओं एवं पुरुषों हेतु विभिन्न प्रकार के गेम एवं हाउजी कराया गया। पुरुषों के गेम में हरिवंश सिंह बावा विनर तथा परमानंद नागराज क्रमश: विनर एवं रनर रहे तथा महिलाओं के गेम में प्रेम शीला श्रीवास्तव विनर रहीं एवं तनुजा पुंज रनर रहीं। हाउजी में सतवंत भाटिया, कमल नाथ ठाकुर, बिमला देवी, मंजू उपाध्याय, प्रतिमा श्रीवास्तव आदि ने जीत दर्ज की। 

पुरुष सदस्यों बी पी एस भाटिया, यू के श्रीवास्तव, नेकी राम, बी एम गुप्ता, एस सी गुप्ता, महेंद्र कुमार, राकेश पुंज, आशुतोष कुमार गोपालिया, पी के सिंह, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश्वर उपाध्याय ने गोल्फ गेम खेलकर आनंद उठाया। फिल्मी अंत्याक्षरी में संगीता ठाकुर, अनीता गुप्ता, रंजू सिंह, रेनू गोपालिया, तरनजोत कौर, कविता गोपालिया, सविता गुप्ता एवं निरुपमा शर्मा आदि की टीम विजयी रही। अजय गोपालिया ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से शमा बांधे रखा।गेम का संयोजन संगीता ठाकुर एवं गोल्फ का संयोजन कमल नाथ ठाकुर ने की। भोजन के उपरांत टीम सदस्यों ने बर्ड सैंक्चुअरी एवं मिलेनियम पार्क का भ्रमण किया। ग्रुप की ओर से कमल नाथ ठाकुर ने विजिट में सहयोग हेतु अखिल जैन एवं एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow