रेलवे सुरक्षा बल ने 35 अदद शराब की बोतल को किया बरामद
रेलवे सुरक्षा बल ने 35 अदद शराब की बोतल को किया बरामद

बस्ती(हिन्द भास्कर):- मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक बस्ती के आदेशानुसार उप निरीक्षक सुनील कुमार कसाना कांस्टेबल शमशाद मंसूरी, कांस्टेबल विद्यारत्न मिश्रा, कांस्टेबल राकेश कुमार राय, कांस्टेबल गिरीश चंद को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ट्रेन नंo.15904 के कोच संख्या B2 में कुछ अवैध शराब भारी मात्रा में बोतले रखी गई है।
उक्त गाड़ी जैसे ही बस्ती प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची तो रेलवे सुरक्षा बल की टीम गाड़ी में सवार हो गए जैसे ही गाड़ी प्लेटफार्म से आगे बढ़ी रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गाड़ी को चेक करना प्रारंभ कर दिया। खलीलाबाद के पास देखा कि कोच संख्या B2 व B3 के बीच शौचालय के बगल कोच अटेंडेंट की सीट के ऊपर छत की सीलिंग में कुछ शराब की बोतल दिखाई दी।
सीलिंग को चाबी से खोलकर देखा तो कुल 35 बोतल ब्लेंडर प्राइड शराब 750 ml only sale for Chandigarh मिली जिसे रेलवे सुरक्षा बल ने जप्त कर लिया। जप्त अवैध शराब को अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को दिया जाएगा। *बरामद शराब का विवरण* 35 बोतल BLENDERS PRIDE SELE IN CHANDIGARH 750ML जिसकी कुल कीमत 25725/- बताई जा रही है।
What's Your Reaction?






