गाज़ीपुर की बेटी दुनिया की शीर्षतम यूनिवर्सिटी में फ्रेंच भाषा में कानून पढ़ने पेरिस जा रही है
गाज़ीपुर की बेटी दुनिया की शीर्षतम यूनिवर्सिटी में फ्रेंच भाषा में कानून पढ़ने पेरिस जा रही है

गाज़ीपुर(हिन्द भास्कर):- जिले के जमुआंव गांव की रहने वाली परीयत सिंह ने शैक्षणिक उपलब्धियों और नेतृत्व क्षमता के दम पर न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। परीयत सिंह को फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित सोरबोन यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रैजुएट कोर्स की पढ़ाई की पेशकश की है।
परीयत सिंह ने चंडीगढ़ मोहाली स्थित पटियाला राजघराने के वाई.पी.एस स्कूल से हाल ही में हुए आईसीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा में पूरे जिला में टॉप किया था तथा वो स्कूल टॉपर भी रही। अब वो फ्रेंच भाषा में यूरोप के सबसे पुराने तथा विश्व स्तर पर शीर्ष विश्वविद्यालयों में शुमार सोरबोन पेरिस यूनिवर्सिटी में कानून,राजनीति शास्त्र की पढ़ाई करेंगी।
इस यूनिवर्सिटी में पूरी दुनिया से सिर्फ 20 फीसदी छात्रों को एडमिशन मिलता है।यह विश्विद्यालय एक प्रमुख फ्रांसीसी सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है जिसकी जड़ें 12वीं शताब्दी तक जाती हैं । यह फ्रांस की नंबर वन यूनिवर्सिटी है तथा सबसे ज्यादा नोबेल पुरस्कार जीतने वाला विश्वविद्यालय है। कठिन परीक्षा,साक्षात्कार तथा फ्रेंच भाषा की पूरी जानकारी के बाद परीयत सिंह को दाखिला मिला।
इस विश्वविद्यालय में शिक्षा मुफ्त है और सिर्फ और सिर्फ दाखिले के समय रजिस्ट्रेशन की फीस 175 यूरो है। परीयत सिंह के दादा दया नंद सिंह और दादी शांति देवी ने इस मौके पर कहा कि बिटिया की सफलता उसकी मेहनत, लगन और नेतृत्व कौशल का प्रतिफल है। उसने यह साबित कर दिया है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास लगातार हों तो वैश्विक मंच तक पहुंचना संभव है,उसका सफर न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि आने वाले युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक भी है।
What's Your Reaction?






