समरस समाज का निर्माण शिविर का लक्ष्य : पारस नाथ राय

Oct 6, 2024 - 00:42
 0  7
समरस समाज का निर्माण शिविर का लक्ष्य : पारस नाथ राय

गाज़ीपुर(हिन्द भास्कर):- सैदपुर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सप्त दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग मनिहारी के विंदेश्वरी दूबे इण्टर कालेज में २८सितंबर से चल रहा है। इस शिविर में समाज के विभि बीन्न वर्गों के लगभग १०० छात्र राष्ट्र सेवा का ध्येय लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। संघ के पुराने स्वयंसेवक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पारस नाथ राय ने आज अतिथि भोज के कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए बताया कि समरस समाज का निर्माण शिविर का लक्ष्य है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिविरार्थियों के लिए समाज के सहयोग से भोजन आदि का प्रबंध होता है। आस पास के घरों से रोटी आ जाती है। युवा पीढ़ी का संस्कारवान तथा बालिष्ठ होने के साथ ही बुद्धि वैभव संपन्न होना परम् आवश्यक है, तभी समर्थ भारत उठ खड़ा होगा। शिविरार्थियों को प्रतिदिन साढ़े चार घंटे शारीरिक कराया जाता है एवम् साथ ही बौद्धिक सत्र भी चलता है। जो संघ के विषय में नजदीक से नहीं जानते हैं उनके मन में यह सवाल उठता है कि इन शिविरों में क्या होता है? अपने कुतुहल को दूर करने के लिए उन्हे इन शिविरों में जाना चाहिए। अतिथि भोज के कार्यक्रम में जिला प्रचारक सैदपुर, सह विभाग कार्यवाह जौनपुर,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पंकज दूबे, सुशील सिंह,समजसेवी इन्द्रजीत सिंह, पी जी कालेज भुड़कुड़ा में अंग्रेज़ी के प्रध्यापक डॉ0 सन्तोष कुमार मिश्र, अजय सहाय, रामतेज पाण्डेय, नन्हें सिंह, दयाशंकर सिंह, सहित जिले के गणमान्य नागरिक, शिक्षक,अधिवक्ता,समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता तथा विचार परिवार के लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow