डिसीजन मेकिंग पर आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

Nov 27, 2024 - 07:11
 0  30
डिसीजन मेकिंग पर आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में एकदिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन विभागाध्यक्ष व्यवशाय प्रशासन प्रो श्रीवर्धन पाठक की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण सत्र का विषय "डिसीजन मेकिंग" (निर्णय लेना) पर आधारित था । प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ सर्वप्रथम समन्वयक प्रोफेसर मनीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इसके पश्चात् अतिथि उद्बोधक श्री नवीन कृष्ण राय ( मैनेजर,आई आई एम , इंदौर) के द्वारा व्याख्यान का प्रारंभ किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि जीवन के हर मोड़ पर निर्णय कैसे लिया जाए तथा अपने निर्णय को किस प्रकार सही साबित किया जाए। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा जीवन में सही निर्णय लेने से संबंधित उनकी शंकाओं का समाधान किया। अपने व्याख्यान के माध्यम से श्री नवीन कृष्ण राय जी ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया तथा विद्यार्थियों का काफी उत्साहवर्धन भी किया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुरुचि श्रीवास्तव के द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूर्णिमा मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के शिक्षक डॉ शेफाली जायसवाल , डॉ अनुभव नाथ त्रिपाठी, डॉ इरफान , डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ कृतिका श्रीवास्तव, श्रीमती तोजस्वी दुबे एवम् (बी बी ए , एम बी ए) के छात्र - छात्राएं मौजूद रहे!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow