सिद्धार्थनगर जिले ने रचा इतिहास, काला नमक चावल के लिए मिला पुरस्कार
सिद्धार्थनगर जिले ने रचा इतिहास, काला नमक चावल के लिए मिला पुरस्कार

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जितिन प्रसाद व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर को पुरस्कार प्रदान किया।
आप को बता दे कि कालानमक धान का उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए सिद्धार्थनगर को राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कार दिया गया। कालानमक चावल सिद्धार्थनगर का 'एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी)' है। वर्ष 2024-25 के ओडीओपी अवार्ड के लिए केंद्र सरकार की टीम सर्वे कर रही थी।
सर्वे के दौरान टीम को पता चला कि सिद्धार्थनगर में कालानमक के बेहतर उत्पादन, उसकी गुणवत्ता सुधारने और उसे बड़ा बाजार देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा कालानमक को लेकर किए गए प्रयासों से उत्पादन बढ़ने और किसानों की स्थिति में सुधार की संभावना बढ़ी है। टीम ने भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज दी। देश के अन्य जिलों के सर्वे के बाद सिद्धार्थनगर को यह पुरस्कार दिया गया।
What's Your Reaction?






