ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा

May 24, 2025 - 22:23
 0  25
ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ केशव मूर्ति पटेल ने किया

देवा सरकार । हिन्द भास्कर

चकिया, चन्दौली।

तहसील चकिया के अंतर्गत विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर केशव मूर्ति पटेल के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा साधन सहकारी समिति बैरी से प्रारम्भ होकर बाजार एवं ग्राम भ्रमण के उपरांत पुनः वापस जाकर साधन सहकारी समिति पर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान चकिया के विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश की सेना आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। कहा कि मोदी जी ने भारतीय सेना को पूरी छूट दे रखी है। भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया वह काबिल ए तारीफ है। पूरे देश व प्रदेश में सेना के पराक्रम की चर्चा है। यह यात्रा निकाल कर सेना के पराक्रम को प्रणाम किया जा रहा है।

 तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ कुन्दन कुमार गौंड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्य, सुषमा पटेल, राम आशीष मौर्य, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, त्रिलोकी बिन्द, जिला पंचायत सदस्य दीपक पासवान, संदीप गौंड, लवकुश, दुर्गेश गौंड, मंगल सिंह व सैकड़ो की संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow