नलकूप चालकों ने बैठक कर समस्याओं को लेकर बनाई रणनीति

Dec 4, 2024 - 21:00
 0  31
नलकूप चालकों ने बैठक कर समस्याओं को लेकर बनाई रणनीति

हिन्द भास्कर, महराजगंज।

फरेंदा, महराजगंज। फरेंदा के बनकटी स्थित जिलेदारी परिसर में महराजगंज खंड के नलकूप चालकों की बैठक की गई। बैठक में समस्याओं पर चर्चा किया गया तथा समस्या का निस्तारण नहीं होने से रोष जताया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व संचालन संघ के मंत्री शिवशंकर राय ने किया।

बैठक में अंशकालिक नियुक्ति,मानव संपदा पोर्टल, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेज्युटी,नगदीकरण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया गया। नलकूप चालकों ने एक स्वर में कहा कि नलकूप चालकों पर मनमानी दायित्व दिया जा रहा है और चरित्र पंजिका खराब करने की चेतावनी दी जा रही है। यहां तक कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का देय कई माह से लंबित है और कार्यालय कर्मियों के मनमानी से पत्रावली कई माह से पड़ा हुआ है। आक्रोशित नलकूप चालकों ने समस्या निस्तारण नहीं होने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने की रणनीति बनाई है। बैठक में बसंत लाल, प्रदीप सिंह, रामचन्द्र, आनंद, रामकिशोर, विपिन, गणपति,नेहा, रामप्रसाद, दीपक, नरसिंह, हरिद्वार, सुनील, रमेश, सुरेंद्र, सतीश आदि नलकूप चालक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow