अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ महिला काव्योत्सव का आयोजन

सत्यम इवेंट्स एंटरप्राइजेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला काव्य उत्सव
मेरठ l सत्यम इवेंट्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बैनर तले संजय जैन सत्यम राष्ट्रीय कवि द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शीलवर्धन गुप्ता (साहित्यसेवी)के उत्कृष्ट मार्गदर्शन एवं रंजना वर्मा (संयोजिका विश्व हिंदू परिषद) की अध्यक्षता में महिला काव्योत्सव का आयोजन गोकुलधाम सोसाइटी निकट सुरेन्द्र एनक्लेव, खिर्वा रोड, कंकरखेड़ा मेरठ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओज कवि वैभव शर्मा (गाज़ियाबाद) एवं अतिविशिष्ट अतिथि डॉक्टर आनंद कुमार जौहरी (पूर्व सहायक आयुक्त गन्ना विभाग) तथा इस कार्यक्रम की प्रेरणास्त्रोत राष्ट्रीय कवियत्री डॉ० कोमल रस्तौगी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
उक्त कार्यक्रम में मेरठ प्रांत के पांच जनपदों (मेरठ, हापुड़, गाज़ियाबाद, नोएडा, एवम् बागपत) से 51 महिला काव्य स्वरों ने कविता पाठ किया तथा संस्था के द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक ओज कवि संजय जैन सत्यम ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य महिला रचनाकारों को प्रोत्साहन देकर एक मंच प्रदान करना है । कार्यक्रम का सफल संचालन कवियत्री मुक्ता शर्मा जी एवं कवियत्री एडवोकेट कोमल चौहान जी ने किया ।
कार्यक्रम में होली के रंग में सराबोर कविताएं रचनाकारों द्वारा सुनाई गईं l जैसे... डॉ क्षमा गुप्ता ने सुनाया कि जमा हो गई आज यहां मस्तों की टोली आओ खेलेंगे अब मिलकर हम भी होली
, डॉ ऋतु अग्रवाल ने सुनाया कि चढ़ी बारात शिव जी की अरे, यह माह फाल्गुन है फुलैरा दूज आई खिल उठे सब पुष्प फागुन है!
कवियत्री सरोज दुबे ने सुनाया कि पतित पावनी राधिका श्याम शील के सार होली में मधु घोलकर किया मधुर त्यौहार।
एवं कवियत्री सीमा गर्ग जी ने ... रंग बिरंगा गगन हुआ है गोप गोपियां झूम रंग गुलाल उड़े मन भावन हुरियारों की धूम .. कविता सुनाई! साथ ही साथ कवियत्री रचना वानिया, शालिनी शर्मा, नंदिनी रस्तौगी, कवियत्री रतन शर्मा (दिल्ली), आशा त्यागी, सुषमा सवेरा, अरुणा पंवार, चुन्नी रस्तौगी एवं नीलम मिश्रा आदि ने भी काव्य पाठ किया l कार्यक्रम व्यवस्थापक नैमिष पाण्डेय (हास्य कवि)जी रहे।
इंजीनियर अतिवीर जैन पराग ,
मोबाइल : 94569 66722
What's Your Reaction?






