अवैध संबंधों के शक में देवर ने 8 महीने की गर्भवती भाभी की बेरहमी से की हत्या

अवैध संबंधों के शक में देवर ने 8 महीने की गर्भवती भाभी की बेरहमी से की हत्या

Dec 7, 2025 - 00:41
 0  10
अवैध संबंधों के शक में देवर ने 8 महीने की गर्भवती भाभी की बेरहमी से की हत्या

कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- तमकुहीराज के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर कोठी में देवर ने अपनी ही 30 वर्षीय भाभी की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी, बताया जा रहा है की भाभी लगभग 8 महीने की गर्भवती थी। गाँव के लोग का कहना हैं कि शुक्रवार की शाम घर के भीतर अचानक तेज चीख-पुकार मची। कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर खून फैला था और गर्भवती भाभी फर्श पर गिरी पड़ी थी।

ग्रामीणों ने बताया की देवर और भाभी के बीच काफी समय से अवैध संबंधों की चर्चाएँ गाँव में हवा की तरह फैलती रहीं, जिसके कारण परिवार में अक्सर आपसी कलह होती रहती थी। हालांकि इन बातों की आधिकारिक पुष्टि अभी जाँच का विषय है। वही मामले में चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब हत्यारे बताए जा रहे युवक की माँ ने ही अपने बेटे पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही विशुनपुरा थाना पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँची।

घर को तत्काल सील किया गया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले हर पहलू की गहन जाँच की जाएगी—चाहे वह घरेलू विवाद हो, संबंधों का तनाव हो या कोई अन्य वजह। मृतका के परिवार के लोगों का रो-रोकर बेहाल हैं, वहीं आरोपी देवर की तलाश में पुलिस ने कई टीमें सक्रिय कर दी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow