एनटीपीसी के स्वतंत्र निदेशकों और कंपनी सचिव एवं अनुपालन अधिकारी का एनटीपीसी सिंगरौली दौरा

Jun 30, 2025 - 20:15
 0  51
एनटीपीसी के स्वतंत्र निदेशकों और कंपनी सचिव एवं अनुपालन अधिकारी का एनटीपीसी सिंगरौली दौरा
NTPC limited Singarauli

दौरे का उद्देश्य स्टेज-III विस्तार के तहत चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा 

सीएसआर गतिविधियों की प्रशंसा, जनहित में नई योजनाओं के कार्यान्वयन पर जोर

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र।

एनटीपीसी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक मण्डल, अनिल कुमार त्रिगुणायत, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, डॉ. के. गायत्री देवी, और सुशील कुमार चौधरी, तथा कंपनी सचिव एवं अनुपालन अधिकारी ऋतु अरोड़ा ने 30 जून, 2025 को एनटीपीसी सिंगरौली का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य स्टेज-III विस्तार परियोजना (2x800 मेगावाट) के तहत चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करना था। यह उच्च-स्तरीय दौरा निदेशक मंडल की सक्रिय निगरानी और एनटीपीसी की रणनीतिक विकास पहलों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारियों और परियोजना निष्पादन टीमों द्वारा किया गया। 

टीम को स्टेज-III इकाइयों की स्थिति, अब तक प्राप्त प्रमुख उपलब्धियों और आगे की योजना पर विस्तृत जानकारी दी गई। परियोजना की समीक्षा के अतिरिक्त, टीम ने स्टेज-I इकाइयों का भी दौरा किया, जिन्हें एनटीपीसी के पहले पावर स्टेशन के रूप में ऐतिहासिक महत्व प्राप्त है। निदेशकों ने संयंत्र के अधिकारियों से बातचीत की और संयंत्र के प्रदर्शन, संचालन पद्धतियों और दक्षता मापदंडों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा, गुणवत्ता नियंत्रण, और समयबद्धता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रगति का मूल्यांकन किया। 

एनटीपीसी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक मंडल द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उच्च प्राथमिक विद्यालय, चिल्काडांड में अध्ययनरत 10 बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया तथा एनटीपीसी की पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। निदेशक मंडल ने एनटीपीसी सिंगरौली की प्लांट कार्य प्रणाली एवं सीएसआर गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए जनहित में नई योजनाओं के कार्यान्वयन पर जोर दिया। 

स्वतंत्र निदेशकों ने कार्य की गति और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और समय पर परियोजना के कमीशनिंग के महत्व को रेखांकित किया, जिससे एनटीपीसी के दीर्घकालिक लक्ष्य – विश्वसनीय और सतत ऊर्जा उत्पादन – को समर्थन मिले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow