संत जोसेफ़ स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Dec 21, 2024 - 18:00
 0  11
संत जोसेफ़ स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम का भव्य आयोजन

नन्हे छात्रों ने आकर्षक झांकी और नृत्य से भाव विभोर किया

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र 

एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ़ स्कूल में परम कारुणिक प्रभु येशु के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति से हुई जिसे केजी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से प्राणिमात्र के कल्याण का निवेदन किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने 'झिंगल बेल' गाने पर झूमते हुए नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को प्रसन्न कर दिया।

प्रभु येशु के जन्मवृत्त पर आधारित नाट्यमंचन द्वारा छात्रों ने दया की मूर्ति के जन्मोत्सव को नाटकीय ढंग से प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। क्रिसमस गीत कक्षा 7 के छात्रों कृपांश, अथर्व, दिव्यराज, खुशी, रिद्धिमा, पूर्वी एवं टीम ने शिक्षक टाइटस क्रास्टा के निर्देशन में गाया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने अपने क्रिसमस संदेश में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु येशु मानवता की प्रतिमूर्ति, धर्म के प्रतिनिधि, क्षमामूर्ति, दयानिधान, विधवाओं व गरीबों के उद्धारक रहे, उन्होंने जीवनपर्यंत मानवता एवं भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने सकल जगत का कल्याण करने के लिए जन्म लिया। कार्यक्रम का संचालन शुभ, दीपक, आद्या व लावण्या ने किया जिसमें सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow