अगर बाबा साहब के सपने को किसी ने सच में साकार किया है तो वे है हमारे प्रधानमंत्री:- केशव मौर्य

अगर बाबा साहब के सपने को किसी ने सच में साकार किया है तो वे है हमारे प्रधानमंत्री:- केशव मौर्य

Apr 15, 2025 - 00:06
 0  13
अगर बाबा साहब के सपने को किसी ने सच में साकार किया है तो वे है हमारे प्रधानमंत्री:- केशव मौर्य

By:- Amitabh Chaubey

लखनऊ/ प्रयागराज(हिन्द भास्कर):- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर अम्बेडकर पार्क, तेलियरगंज, प्रयागराज में आयोजित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के अनावरण एवं चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।

उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर उनको शत-शत नमन करता हूं। बाबा साहब का सपना था कि गरीबों, वंचितों को समाज में बराबर का अधिकार मिलें। आज हमारी केन्द्र व प्रदेश की सरकार बाबा साहेब के सपने को पूरा कर रही है। बाबा साहब को असली सम्मान हमारी सरकार में मिला है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के पंचतीर्थ स्थानों को उनके अनुयायिओं के लिए पांच धाम बनाने का कार्य किया गया।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि सभी लोग शिक्षित हो। बाबा साहब का जीवन बहुत संर्घषों में बीता है, वे पूरे जीवन पर्यन्त गरीब एवं वंचितों को मुख्य धारा से जोडने का कार्य करते रहे। इनके सपनों के साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं चलाकर उससे गरीबों व वंचितों को लाभान्वित कर आज 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है।

बाबा साहब चाहते थे कि कोई भी गरीब भूखा न रहे, उनके सपने को अगर किसी ने सच में साकार किया है तो वे है हमारे प्रधानमंत्री, जिन्होंने निःशुल्क राशन, पक्का मकान, शौचालय, गैस एवं आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क इलाज देकर गरीबी को खत्म करने तथा गरीबों को मुख्य धारा से जोडने का काम किया। उन्होंने जन समुदाय से कहा कि आपको वोट देने का अधिकार बाबा साहब के लिखे हुए संविधान से ही मिला है।

आज हम सभी वादा करें कि बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ानें मेें अपना योगदान देंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब के जीवनदर्शन, आदर्श एवं व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, हम सभी लोगों को उनके जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। बाबा साहब द्वारा लिखित पुस्तकों के अध्ययन से पता चलता है कि उनका जीवन दर्शन अद्वितीय था।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद,विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, बाबूलाल भंवरा , विधायक शहर उत्तर हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow