एसडीएम ने कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले व घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Nov 12, 2024 - 22:46
 0  27
एसडीएम ने कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले व घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

घोसी/दोहरीघाट।

 कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सरयू स्नान व मेले की तैयारी तेज हो चुकी है। हर साल लगने वाले सरयू स्नान मेले के लिए सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। साफ सफाई, प्रकाश, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार हो चुका है।

14 नवंबर को बटोर और 15 नवंबर को सरयू तट पर स्नान और मेले का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी, तहसीलदार शैलेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार निशांत मिश्र ने दोहरीघाट स्थित सरयू घाट और मेला स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने मेले में विशेष निगरानी की व्यवस्था, सरयू घाट पर गोताखोर, नाव, पीएसी मोटर बोट की व्यवस्था, पूर्ण स्वच्छता, शौचालयों का निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे मे जानकारी ली साथ ही ईओ नगर पंचायत और थानाध्यक्ष दोहरीघाट को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। 

मौके पर थाना प्रभारी प्रमेन्द्र सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, विवेक सिंह, पंकज सिंह समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow