जाम के झाम से प्रशासन की निद्रा टूटी एनटीपीसी सिंगरौली गेस्ट हाउस में आला अधिकारियों संग बैठक
अमरेश मिश्र
सोनभद्र ब्यूरो
अनपरा - हाथीनाला के बीच हर दिन घंटों लगता है जाम
ओवर लोड राख की गाड़ियों के ब्रेक डाउन से सड़क ब्लॉक मुख्य कारण
जनपद सोनभद्र के अनपरा से हाथीनाला के बीच हर दिन लग रहे भीषण जाम और उसमें फंस रही मेडिकल वैन, स्कूली बस और ट्रेन व हवाई सफर करने वाले यात्रियों की हो रही घंटा घंटा फजीहत से जहां लोगों में भारी आक्रोश व प्रशासन की निष्क्रियता से असंतोष बढ़ता जा रहा है इसे देखते हुए शनिवार की दोपहर शक्तिनगर थाना क्षेत्र की एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के आवासीय परिसर स्थित गेस्ट हाउस में एनटीपीसी प्रबंधन के साथ जिलाधिकारी सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, एआरटीओ सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने मीटिंग कर आए दिन लग रहे भीषण जाम से लोगों को राहत दिलाने पर विशेष चर्चा हुई।
चर्चा के उपरांत पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिले के दोनों आला अधिकारियों ने बताया कि जाम की समस्या और उसके कारण का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया और देखा गया है कि अनपरा व हाथी नाला केबीच राखड़ भरे ट्रेलर व कैप्सूल जगह-जगह ब्रेकडाउन होते हैं जिससे उक्त समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं इसके लिए एनटीपीसी की सिंगरौली व विंध्याचल परियोजनाओं के अधिकारियों से कहा गया है कि वह लोडिंग पॉइंट पर ही गाड़ियों का वेट करें और ओवरलोड किसी भी हालत में सड़क पर न उतरे । इसी प्रकार अनपरा और हाथी नाला के बीच 3 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं जहां व्यवस्था की जा रही है कि अगर बीच रास्ते कोई भी गाड़ी ब्रेकडाउन होती है तो उसे तुरंत खींचकर सड़क के किनारे लगाई जाए।
ट्रांसपोर्टरों को हिदायत दी गई है कि वह कुशल चालक ही रखें और सड़क पर गाड़ियों को कहीं भी खड़ा न करें इसके साथ ही प्रबंधनों को कहा गया है कि वह एक निश्चित संख्या में ही हर रोज राखड़ की गाड़ियों को निकाले अन्यथा की स्थिति में ओवरलोड पाए जाने सड़क किनारे बेतरतीब गाड़ी खड़ी करने पर पुलिस व ए आरटीओ विभाग वाहनों व चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
What's Your Reaction?