एनटीपीसी सिंगरौली में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

हिन्द भास्कर
सोनभद्र
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा दिनांक 01 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय लाइब्रेरी ऑडिटोरियम मे एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परियोजना तथा प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग के संविदा कर्मियों को जागरूक करने एवं उनके अधिकारों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय (आर.पी.एफ़.सी.) के अधिकारीगण - श्याम बिहारी, नील कमल एवं रमनीक ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने प्रतिभागियों को भविष्य निधि (PF) और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (SIP) के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। संविदा कर्मियों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का अधिकारियों ने सरल एवं प्रभावी ढंग से समाधान किया, जिससे उन्हें इन योजनाओं की प्रकिया और लाभों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली।
इस कार्यक्रम का आयोजन सतर्कता विभाग और मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया, जिसका संचालन शाश्वत मिश्रा, प्रबंधक (मानव संसाधन) ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के अंत में सुशोभन दास, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता विभाग), ने सभी आर.पी.एफ़.सी. अधिकारियों का आभार प्रकट किया और संविदा कर्मियों को संगठन में उनकी भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला।
What's Your Reaction?






