परफॉर्मेंस लिंक इंसेंटिव (पी एल आई) का भुगतान नहीं कर रही आउट सोर्सिंग कंपनी
एन सी एल मुख्यालय का आदेश भी निष्प्रभावी
कार्य समाप्त कर संविदा कंपनी फरार,संविदा मजदूर भुखमरी के कगार पर
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र
एन सी एल की परियोजनाओं में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों को महाप्रबंधक श्रम शक्ति/औसं कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता द्वारा जारी आदेश में पात्र संविदा मजदूरों को खनन कार्यों संलग्न संविदा श्रमिकों को वर्ष 2023- 24 के लिए परफार्मेंस लिंक इंसेंटिव (पी एल आई)का हर हाल में भुगतान किया जाए। परन्तु स्थानीय खड़िया परियोजना में कार्य करने वाली संविदा फर्म कार्य पूर्ण कर चली गई परन्तु उसने कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया।
आउटसोर्सिंग का भुगतान न होने से उनके कर्मचारियों ने pli भुगतान के लिए जी एम ऑफिस खड़िया मे विरोध जताया और जल्द से जल्द पेमेंट भुगतान के लिए कहा और जल्द से जल्द अगर pli भुगतान नहीं किया जाता है तो मजदूर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी ncl कि होंगी आवाज उठाने वालों में अम्बुज शुक्ला. राजू ठाकुर.करन. धोनी, पंकज. सुगेश यादव इत्यादि मजदूर मौजूद रहे
What's Your Reaction?