काले घने बालों ने अफसर की ली जान,हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हुई मौत, डॉक्टर हुई फरार
काले घने बालों ने अफसर की ली जान,हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हुई मौत, डॉक्टर हुई फरार

निर्जला चौबे की रिपोर्ट
कानपुर(हिन्द भास्कर):- आज के इस भागा दौड़ी जिंदगी में आदमी इतना व्यस्त हो जाता है कि वह अपने शरीर का ध्यान ही नहीं देता जिस वजह से देखा गया है व्यक्ति के शरीर में बहुत से बदलाव आने लगते हैं उन्हें में से एक है बाल का झड़ना इस समस्या से दुनिया भर में लाखों लोगों प्रभावित हो रहें है। वहीं डॉक्टरों ने बाल झड़ने का इलाज भी निकाल जिसके अंतर्गत लोग अपने झड़े हुए बालों को पुण्य विकसित करते हैं।
जिस का हेयर ट्रांसप्लांट एक लोकप्रिय और साथ ही व्यवहार्य उपचार के रूप में उभर कर सामने आया है। इसी कड़ी में हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के 36 वर्षीय इंजीनियर विनीत दुबे की आप को बता दे हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान पनकी पॉवर प्लांट में तैनात बिजली विभाग के इंजीनियर विनीत दुबे की मौत हो गई। विनीत दुबे डॉ0 अनुष्का के प्राइवेट क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए गए थे।
जहां एक महिला डॉक्टर ने जैसे ही विनीत दुबे को इंजेक्शन लगाया तो उनके चेहरे पर सूजन आ गई और उन की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई। वहीं आरोप है कि घटना के बाद से ही डॉ0 अनुष्का क्लीनिक से फरार हो गई जिस की पुलिस तलाश कर रही है और उनका मोबाइल भी बंद जा रहा है।
पुलिस ने डॉ0 अनुष्का के खिलाफ़ FIR दर्ज ली है और तलाश कर रही है। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






