वस्त्र कोष की हुई स्थापना; गरीबों को फरवरी तक मिलेंगे वस्त्र

Nov 2, 2025 - 18:58
Nov 3, 2025 - 09:53
 0  16
वस्त्र कोष की हुई  स्थापना; गरीबों को फरवरी तक मिलेंगे वस्त्र

परोपकार ही सच्ची राष्ट्रसेवा व समाजवाद - दीपक ,

फ़रवरी तक प्रतिदिन होगा वस्त्र वितरण - धीरज , 

सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में गोरखपुर के मोहद्दीपुर में वस्त्र बैंक ( कोश) का उद्घाटन करते हुए प्रख्यात समाजवादी चिंतक मंडेला एवॉर्डी दीपक मिश्र ने कहा कि अपने पास जो भी अतिरिक्त और अच्छा है उसे वंचितों को परमार्थ भाव से देना ही सच्चा राष्ट्रप्रेम व समाजवाद है ।

गरीबों की सेवा ही वास्तविक यज्ञ है । हम अपने आस - पास से गर्म कपड़े, जूते, मोजा और कम्बल आदि एकत्र कर आस- पास रह रहे गरीबों को देकर मानवता को सहजता से सशक्त कर सकते हैं । देश के प्रदेश और उत्तर प्रदेश के हर जिले में वस्त्र बैंक खोला जाएगा जिसमें कपड़े इकट्ठा कर रखे जाएंगे जो गरीबों के लिए चौबीस घंटे खुला रहेगा।

 किसी भी इंसान विशेषकर बच्चे, बूढ़े व महिलाओं को सर्दियों में ठंड से मरने नहीं दिया जाएगा । समाजसेवी धीरज गुप्ता ने बताया कि पिछले दो दशक से अनवरत यह अभियान जारी है , इस वर्ष बुजुर्गों और बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । सुबह हमारी टोली कपड़े एकत्र करेगी और दिन में कपड़े बांटे जाएंगे ।

रात में हम सड़क के किनारे सोए लोगों को जाकर वस्त्र प्रदान करेंगे ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूपेंद्र सिंह थापा, वृजनाथ मौर्य ,भारद्वाज दुबे, पप्पू सिंह ,लालदेव यादव, अजय कनौजिया, वीर बहादुर यादव ,दिनेश निषाद, बुग्गी ,सागर समेत कई समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow