लखनऊ मंडल की सिविल डिफेंस टीम द्वारा आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया आयोजन

लखनऊ मंडल की सिविल डिफेंस टीम द्वारा आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया आयोजन

May 9, 2025 - 16:48
 0  21
लखनऊ मंडल की सिविल डिफेंस टीम द्वारा आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया आयोजन

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- भारत ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर निर्णायक कार्रवाई की। यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था।

जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। वहीं पहलगाम हमले के बाद लखनऊ मंडल की सिविल डिफेंस टीम द्वारा नागरिक मंडल नागरिक सुरक्षा संगठन के नेतृत्व में DCDI माधवेंद्र सिंह व CDI परमानंद मिश्र द्वारा, अपनी टीम के साथ मिलकर आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

जिसमे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को युद्ध के समय अपने आप को और लोगो को कैसे बचाना है इस के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस मॉक ड्रिल में हवाई हमले के दौरान सायरन, ब्लैकआउट, प्राथमिक उपचार, सीपीआर तथा रेस्क्यू ऑपरेशन का लाइव डेमो दिया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह समस्त विभागों के शाखाध्यक्ष एवं भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow