पढ़ाई ही ऐसा कार्य है, जिसमें सफलता प्राप्त कर जीवन को संवारा जा सकता है:- ए.के. शर्मा
पढ़ाई ही ऐसा कार्य है, जिसमें सफलता प्राप्त कर जीवन को संवारा जा सकता है:- ए.के. शर्मा

By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ/मऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शनिवार को सुबह मऊ जिले के बड़ागांव स्थित हनुमान जी मंदिर प्रांगण की एवं वहां पर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर की सफाई मित्रों, शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वयं झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
उस के बाद मंत्री ए.के. शर्मा भाजपा के स्थापना दिवस पर गांव चलो अभियान के तहत मऊ जिले के खुरहट मंडल स्थित बड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ पर कार्यक्रम को संबोधित किया और भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया और इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की कार्यशैली बहुत ही पारदर्शी और जनकल्याणकारी है।
मोदी और योगी के नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने की मुहिम में आगे बढ़ रहा है। भाजपा गांव देहात में रहने वाले वालों लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेतागण गांव गांव जाकर लोगों से मिल रहें और उनको जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला रहे और उनकी समस्याओं का समाधान भी करा रहे हैं। सभी गरीब व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, शौचालय, राशन कार्ड, राशन, रसोई गैस आदि की सुविधाएं दिलाई जा रही है। इसके साथ ही विधवा व विकलांग पेंशन का लाभ भी दिलाया जा रहा और सभी के राशन कार्ड की समस्या का समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां पर 300 पीएम आवास के लाभार्थियों की सूची रखी हुई है, जिन्हें अभी तक पक्का मकान नहीं मिला उन सभी लोगों को पक्का मकान मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन के बाद आजादी के 75 सालों तक गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं था। लेकिन बीजेपी सरकार में एक भी गरीब बिना पक्का मकान के नहीं रहेगा। सभी को पक्का मकान मिलेगा, शौचालय की सुविधा मिलेगी। सिर्फ आप सभी लोग बीजेपी सरकार पर भरोसा बनाए रखें और बीजेपी को और मजबूत करने के लिए दृढ़ता के साथ भाजपा के साथ खड़े रहे।
इसके बाद ए.के. शर्मा ने जनपद मऊ के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ कर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्कूल में आकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। यहां के गणित के अध्यापक की ख्याति उस समय दूर-दूर तक फैली थी, बचपन में शाम को उनके पास पढ़ने आते थे। उन्होंने विद्यालय और शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि सभी बच्चे पूरे मेहनत के साथ पढ़ाई करें। मां-बाप का भी कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। पढ़ाई ही ऐसा कार्य है, जिसमें सफलता प्राप्त कर जीवन को संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चियों की पढ़ाई में और भी ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि वह दो परिवारों को संवारती है।
उन्होंने सभी बच्चों को वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि यहां के आसपास के क्षेत्र में कई गरीब लोगों की बस्तियां हैं। इन बस्तियों का कोई भी गरीब बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहना चाहिए। सभी लोग इसका पूरा ध्यान रखेंगे। बस्ती के सभी गरीब बच्चों को स्कूल में प्रवेश जरूर कराए। मंत्री शुक्रवार को शाम मऊ पहुंचते ही तमसा नदी के गायघाट पर शुरू हुए रिवर फ्रंट व घाट निर्माण कार्य का एक बार पुनः निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख बड़ागांव, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख तथा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






