चंदौली के एम.डी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
चंदौली के एम.डी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

चंदौली(हिन्द भास्कर):- एम.डी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 बी.के वर्मा एवं प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर अमित कुमार, याशमीन खान, धर्मेंद्र चौहान, सुशील कुमार शिक्षक गण उपस्थित रहे। डॉ0 बी.के वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट का महत्व बताया और उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और सभी शिक्षक गण एवं छात्र,छात्राओं को इस दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाने के लिए बधाई दी व उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए सराहना किया।
कार्यक्रम में प्रतियोगिताएं भी कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और इसमें प्रथम पुरस्कार से अनामिका, अंजलि रितेश, निलेश, अमन इन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
What's Your Reaction?






