यूपी विकसित भारत का विकास इंजन बनने की ओर अग्रसर है-योगी आदित्यनाथ

इन्वेस्ट यूपी पवेलियन में विदेशी निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश संभावनाओं पर की चर्चा
हिन्द भास्कर:
ग्रेटर नोएडा/लखनऊ, 25 सितम्बर 2025:
उत्तर प्रदेश की बढ़ती औद्योगिक शक्ति को वैश्विक पटल पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से 25-29 सितंबर तक चलने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS), का ग्रेटर नोएडा में शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 80 देशों से आए 550 से अधिक ख़रीदार और प्रदेश के 75 ज़िलों से आए 2,250 प्रदर्शकों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति, पारंपरिक उद्यम, सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक विविधता प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रूस को साझेदार देश के रूप में स्वागत किया और 532 से अधिक विदेशी खरीदारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि UPITS “न्यू इंडिया का न्यू यूपी” और “विकसित भारत का विकसित यूपी” बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’* ने *इनवेस्ट यूपी* पैविलियन का दौरा कर निवेशकों से भेंट की। उन्होंने राज्य के अनुकूल निवेश माहौल, मजबूत प्रोत्साहन योजनाओं और निवेशक-हितैषी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित और लाभकारी निवेश की गारंटी दी।
इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरण आनंद एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने *अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल* से विशेष बैठक की। इस दौरान प्रदेश की प्रगतिशील नीतियों, सुधारों और निवेशकों के लिए विशेष सुविधाओं की जानकारी दी गई। चर्चा के मुख्य बिंदु पर्यटन, आतिथ्य, औद्योगिक विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, वेलनेस और अधोसंरचना रहे। अयोध्या, वाराणसी और बौद्ध परिपथ को उच्च संभावनाओं वाले क्षेत्र के रूप में रेखांकित किया गया। प्रतिनिधिमंडल को आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिवर्तनकारी प्रभाव से भी अवगत कराया गया।
उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यूपी में अगली पीढ़ी की जीएसटी व्यवस्था का शुभारंभ “दीपावली का तोहफ़ा” है। उन्होंने वस्त्र, परिधान, चमड़ा, हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीएसटी सुधारों ने बाज़ारों को सशक्त बनाया है और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया है।
स्टार्टअप इंडिया, सीएम युवा उद्यमी और विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने 96 लाख एमएसएमई, 60 जीआई टैग प्राप्त क्षेत्रों और आईटी व सेमीकंडक्टर सेक्टर में हो रही प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश “विकसित भारत” का विकास इंजन बनने की ओर अग्रसर है।
What's Your Reaction?






