मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कैबिनेट मंत्री ए. के. शर्मा ने बर बधू को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया।
मऊ में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 124 वर वधू बंधन में बंधे ।
मंत्री ए के शर्मा ने गृहस्थ जीवन की सभी साजो समान के साथ
आर्थिक रूप से कमजोर ज्योति का कराया विवाह।
लखनऊ, (हिन्द भास्कर)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 17 नवंबर दिन सोमवार को जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में 124 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया तथा जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ ही उन्हें उपहार भी दिए।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब बच्चे एवं बच्चियों की शादी कराना है, जिससे वे अपने घर गृहस्थी की बेहतर शुरुआत कर सके।
इस अवसर पर मंत्री शर्मा ने विकासखंड दोहरीघाट की ज्योति नाम की लड़की का जिक्र किया जो इस सामूहिक विवाह योजना का लाभ ले रही थी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं तो उन्होंने इस योजना का लाभ दिलाने हेतु जिला प्रशासन से कहा।अपने संबोधन में उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस योजना से ज्योति को लाभान्वित करने के साथ ही साथ जनपद के तमाम गरीब बेटे-बेटियों की शादी कराई जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले भी और आज भी बेटियों की शादी करना लोग बोझ समझते हैं। उन शादियों में होने वाले खर्चों के कारण लोग कर्ज में डूब जाते हैं। वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की गरीब बेटियों की शादी करने का बीड़ा उठाया और उसे पूरा कर रही हैं। पूर्व में जहां प्रति जोड़े पर 51000 रुपए सरकार खर्च करती थी, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब प्रति जोड़ा खर्चा एक लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे शादी के उपरांत विवाहित जोड़े अपना खुशहाल वैवाहिक जीवन शुरू कर सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, सहित कई अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं भाजपा के संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
