समता मूलक समाज के पुरोधा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर: इंजीनियर ए एन त्रिपाठी
पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पी०जी० कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर के सभागार डॉ० भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी l कार्यक्रम में डॉ० अम्बेडकर जी के जीवनी एवं योगदान पर विस्तृत चर्चा हुईं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक ई०ए०एन० त्रिपाठी ने कहा कि डॉ० भीम राव अम्बेडकर ने अपना सम्पूर्ण जीवन समता मूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने दलित,शोषित,पीड़ित तथा समाज के सबसे निचले स्तर के लोगों के लिए काम किया l इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० वकील धर दूबे ने कहा कि देश को चलाने के लिए एक नियम की जरूरत थी जिसे अम्बेडकर जी ने संविधान के रूप में बनाकर के देशवासियों को नियम से चलने का उपदेश दिया। हमको ऐसे महापुरुष के कृत्य और विचारों से प्रेणना लेनी चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ० सत्य प्रकाश नारायण यादव, श्री राजकुमार यादव, डॉ० सतीश कुमार धर द्विवेदी, श्रीमती वंदना पांडेय(बी०एड०), श्रीमती रंजू दूबे, श्रीमती वंदना पांडेय, प्रतिष्ठा पाठक, डॉ० सांत्वना श्रीवास्तव, अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, सुधीर यादव, संदीप तिवारी, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, हरीश नारायण पांडेय, शिव वचन यादव, भीमधर दूबे,सुरेश,रमाकांत आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
