सार्क प्राइड अवार्ड से सम्मानित पी एन पाण्डेय का हुआ भव्य स्वागत

जनपद सीमा पर स्थित करमैनी घाट पर हुआ स्वागत
सार्क प्राइड अवार्ड क्षेत्र वासियों व शुभचिंतकों को समर्पित -पी एन पांडेय
मेंहदावल,संत कबीर नगर।
पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित सार्क इंटरनेशनल अवॉर्ड 2025 में जनपद संत कबीर नगर के मेंहदावल विधानसभा अंतर्गत ग्राम करमैनी के निवासी वरिष्ठ पत्रकार व अतुल्य भारत चेतना,स्वतंत्र पत्रकार विजन,मानवाधिकार समेत 12 हिंदी दैनिक समाचार पत्रों के प्रबंध संपादक पी एन पांडेय का गृह जनपद सीमा में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
जनपद सीमा स्थित करमैनी पुल पर पी एन पांडेय का भव्य स्वागत व माल्यार्पण किया गया।प्रबंध संपादक पी एन पांडेय ने कहा कि प्रदेश व क्षेत्र के लिए गर्व का विषय हैं।नेपाल की राजधानी में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति जस्टिस परमानंद झा व उप प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह के हाथो सार्क प्राइड अवार्ड 2025 व काशी विद्यापीठ के द्वारा विद्यावचस्पति की मानद उपाधि मिलना बहुत ही गौरवशाली पल हैं। पी एन पांडेय ने कहा की सार्क प्राइड अवार्ड क्षेत्रवासियों व शुभचिंतकों को समर्पित करता हू आप सभी के प्यार,स्नेह,आशीर्वाद की बदौलत यह संभव हो पाया है। पी एन पांडेय के प्रथम गृह जनपद आगमन पर करमैनी पुल पत्रकारों, समाज सेवियों व स्थानीय लोगो द्वारा पी एन पांडेय का स्वागत व माल्यार्पण किया गया। पी एन पांडेय का स्वागत क्रम गोरखपुर से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया अभिनंदन किया गया।
पत्रकारों व समाजसेवियों ने पी एन पांडेय को जिले व प्रदेश का गौरव बताते हुए कहा की क्षेत्र में प्रदेश के लिए बहुत ही गर्व की बात है,वही करमैनी गांव के बुजुर्गो ने कहा की हमारे जिले के बेटे ने इतिहास रचने का कार्य किया है आज पूरा क्षेत्र का सिर गर्व से ऊंचा हो गया।स्वागत सम्मान समारोह के दौरान अरविंद यादव,जयनाथ सिंह,संजय सिंह, नमन सिंह,शिव सहाय,शंकर सहाय,राहुल यादव,धर्मेंद्र यादव,चंदन सिंह,राजेश्वर यादव,शिवपूजन,श्यामसुंदर, जितेंद्र, छवेंद्र ,मोनू ,रामबिलास प्रजापति' सतीश मद्धेशिया ' राकेश निषाद ' दिनेश समेत सैकड़ों पत्रकार बंधु,समाजसेवी व राजनैतिक बंधुओ ने स्वागत किया।
What's Your Reaction?






