डी एल एड कॉलेज आभूराम में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर हुआ आरंभ
पंडित ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान डिग्री कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर बी०टी०सी० संस्थान में भारत स्काउट और गाइड द्वारा डी०एल०एड०/ बी०टी०सी० में पांच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य कृष्ण मुरारी पाठक ने स्काउट ध्वज फहरा कर किया। उन्होंने शिविर के अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए शिविरार्थियों को अनुशासित ढंग से प्रशिक्षण पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण दिनांक 8 /12/2025 से प्रारंभ होकर 12/12/2025 तक चलेगा।जिला संस्था द्वारा संचालित उक्त कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार संचालित है। अनिवार्य प्रशिक्षण में प्रदेश मुख्यालय द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय(A L T S), राजू मौर्य(H W B S), शिवाजी(H W B S) नियुक्त हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य धर्मेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी वंदना पाण्डेय, प्रवक्ता ओंकार नाथ त्रिपाठी,अरविंद कुमार मौर्य ,राजेंद्र सिंह एवं कर्मचारी हरिकेश,गोमती आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
