सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का हुआ आयोजन
दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान डीएलएड / बीटीसी आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संस्थान के प्रबंधक इंजीनियर अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया भारत सदैव उनका ऋणी रहेगा ।
संस्थान के प्राचार्य कृष्ण मुरारी पाठक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री के साथ-साथ उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण करते हुए अखंड भारत का निर्माण किया ।
संस्थान के उप प्राचार्य धर्मेंद्र चौहान एवं प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय जी ने सरदार जी के जीवन पर प्रकाश डाला व उनकी कृतियों को याद किया । डी०एल०एड० प्रशिक्षुओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर प्रवक्ता ओंकार नाथ त्रिपाठी, अरविंद कुमार मौर्य, राजेंद्र सिंह, एवं कर्मचारी हरिकेश ,गोमती, समीउल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?
