राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित की गई गोष्ठी
 
                                पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।
 
इस कार्यक्रम में आई०पी०सी०, सी०आर०पी०सी० में हुए परिवर्तनों तथा कानूनों के पालन व सुरक्षा के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य पी०जी० कॉलेज डॉ० राम सांवले मिश्र ने कहा, "आज के दिन हम सभी को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला है। उनकी एकता और अखंडता की भावना आज भी हमें प्रेरित करती है। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।"
 
कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर विकास मिश्रा (चौकी इंचार्ज जंगल कौड़ियां), अजीत कुमार यादव (एस०आई०), अनीशा यादव (हेड कांस्टेबल) ने प्रतिभाग किया। एस०आई० अजीत कुमार यादव ने कानूनों में परिवर्तन, सुरक्षा इत्यादि के संदर्भ में अपने विचार रखे। डॉ० अशोक कुमार द्विवेदी (प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज) और श्रीमती वंदना पांडेय (बी०एड० विभाग) ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय स्टाफ और प्रवक्तागण उपस्थित रहे। अनेक छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखते हुए अनेक प्रश्न पूछे और कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            