शिक्षकों के मान- सम्मान व स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं - यूटा सिद्धार्थ नगर

Aug 22, 2024 - 22:00
Aug 22, 2024 - 22:04
 0  19
शिक्षकों के मान- सम्मान व स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं - यूटा सिद्धार्थ नगर

हिन्द भास्कर 

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सिद्धार्थनगर से विगत सात वर्षों से जुड़े रहे अभय कुमार पांडे और प्रकाश नाथ त्रिपाठी ने प्राथमिक शिक्षक संघ की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन में अपना विश्वास प्रकट किया है। यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने मनोनयन पत्र जारी कर अभय कुमार पांडे को जिला संयोजक और प्रकाश नाथ त्रिपाठी को जिला सहसंयोजक का महत्वपूर्ण पद सौंपा है। यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिला संयोजक अभय कुमार पांडे ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष ने जो विश्वास मेरे ऊपर प्रकट किया है उस पर खरा उतरने का पवित्र मन से सौ फ़ीसदी प्रयास करूंगा ।अभय कुमार पांडे ने बताया कि यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन सिद्धार्थनगर शिक्षकों की समस्याओं के साथ समर्पित मन से खड़ा रहेगा और जनपद में संगठन को मजबूती प्रदान करेगा।

इसी क्रम में जिला सहसंयोजक प्रकाश नाथ त्रिपाठी ने कहा की यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं की जिन्होंने मुझ पर जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है। शिक्षकों के मान सम्मान व स्वाभिमान के साथ एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा। 

जिला संयोजक और सह संयोजक संयोजक बनाए जाने पर निम्न शिक्षक साथियों एवम शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं और बधाई दिया जिनके नाम निम्नवत हैं 

रवि नाथ त्रिपाठी, मुकेश कुमार, अमित कुमार, मुकेश सिंहल, अबूबकरअंसारी, जाफर अली, शिव प्रकाश पाण्डे, जितेन्द्र पाण्डे, ओम प्रकाश द्विवेदी, जितेन्द्र त्रिपाठी, सहदेव, राकेश कुमार, अजय कुमार, नवरतन, राहुल कुमार, निजाम, राजेंद्र कुमार,हरिशंकर नाथ त्रिपाठी, बद्री नारायन, डॉक्टर राकेश त्रिपाठी, सत्य प्रकाश द्विवेदी, एम पी दूबे, केशव त्रिपाठी, सतीश त्रिपाठी , विपिन त्रिपाठी, रमेश चन्द्र प्रजापति, विनोद कुमार, रामदास, शिव कुमार, कुलदीप, आनंद मिश्र, अजीत सिंह, अवधेश सिंह सहित सैकड़ों साथियों ने शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow