महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहली महिला प्रोफेसर बनीं डॉ0 निशा सिंह

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहली महिला प्रोफेसर बनीं डॉ0 निशा सिंह
वाराणसी।।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग में पहली बार किसी महिला के प्रोफेसर होने का श्रेय डॉ0 निशा सिंह को प्राप्त हुआ जो विभाग एवं विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। ज्ञात हो कि दिनांक 05 अक्टूबर को कुलपति कार्यालय से जैसे ही पत्र जारी हुआ, पूरे विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ0 निशा सिंह वर्तमान में विभाग के अध्यक्षा पद पर भी सुशोभित हैं जिनका कार्यकाल जनवरी 2026 तक निश्चित है। इस प्रकार विभाग में दो प्रोफेसर प्रो0 नलिनी श्याम कामिल और प्रो0 निशा सिंह का होना विभाग की गुणवत्ता को और प्रखर करेगा। डॉ0 निशा सिंह पूर्व में भी विश्वविद्यालय के कई प्रशासनिक पदों पर अपनी कार्य दक्षता दिखाई है और यह उपलब्धि तो उनके विभाग की पहली महिला प्रोफेसर होने का श्रेय भी देता है। विभाग एवं विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
What's Your Reaction?






