तिकुनिया कांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया कड़ा आदेश, अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तिकुनिया कांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया कड़ा आदेश, अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- 3 अक्टूबर 2021को उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड ने सारे देश में सनसनी फैला दी थी। आप को बता दे। 3 अक्टूबर 2021को यानी 4 साल पहले खीरी जिले के तिकुनिया कांड में एक नया मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के कड़े आदेश के बाद पुलिस ने पूर्व गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आप को बता दे ये मामला हिंसा से जुड़े गवाह को धमकाने का है। मिली जानकारी के अनुसार, गवाह बलजिंदर सिंह को 15 और 16 अगस्त 2023 को गवाही न देने के लिए धमकाया गया। बलजिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें अजय टेनी, आशीष मिश्रा, मोनू और अमनदीप सिंह से जान का खतरा के साथ ही साथ हत्या कराने की आशंका है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पढ़ुआ थाना में 4 लोगों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं 195A, 506, 120B के तहत केस दर्ज किया है। इसमें मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के साथ-साथ अजय मिश्रा टेनी, उनके खास अमनदीप सिंह और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






