रक्षा सेवा सिविलियन पेंशनर एसोसिएशन का होली मिलन उत्सव हुआ सम्पन्न

Mar 12, 2025 - 21:39
 0  2
रक्षा सेवा सिविलियन पेंशनर एसोसिएशन का होली मिलन उत्सव हुआ सम्पन्न

भगा रे भागा नंद लाला, राधा ने पकड़ा रंग डाला

मत फेंको को रंग गुलाल ,फेंको दिलों का मैल निकाल 

     मेरठ । रक्षा सेवा सिविलियन पेंशनर एसोसिएशन , ,मेरठ जोन का होली मिलन कार्यक्रम विगत 09 मार्च 2025 को सी डब्ल्यू ई , ऑफिस कमिश्नरी चौराहे पर पर संरक्षक इंजी. आरएसपीएस बरोनिया एवं इंजी एसपी शर्मा अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ । सभी सदस्यों का चंदन टीका से स्वागत किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नागरिकों ने गीत, गजल, गाने ,कविताएं ,चुटकुले सुना कर होली मिलन को सार्थक किया । इंजीनियर विजेंद्र कुमार ने  ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत, कौन हो तुम बतलाओ ,देर से कितनी दूर खड़ी हो, और करीब आ जाओ , श्रीमती रश्मि शर्मा ने  मेरे बांके बिहारी लाल, ना डारो इतना रंग गुलाल, मैं रंग में रंग जाऊंगी , श्रीमती सुनीता जैन ने  भागा रे भागा नंदलाला राधा ने पकड़ा रंग डाला  , श्रीमती आशा बरोनिया ने आज ब्रज में होली रे रसिया  सुना कर कार्यक्रम में समा बाँध दिया l कवि अतिवीर जैन पराग ने कहा  मत फेंको रंग गुलाल, फेको दिलों का मैल निकाल  श्रीमती शशि ग्रोवर ने कहा  वियना अखियां ,अखियां जो तू चलावे , अखियां में तू बसदा  इंजी. श्याम प्रसाद शर्मा, एवं इंजी. बीके त्रिखा ने भी चुटकुले और कविताएं सुनाई l जगदीश कुमार ने भजन सुनाया l इसके बाद फूलों की होली खेली गई l  बीके बत्रा सचिव ने सभी को तंबोला खिलवाया l कार्यक्रम का संचालन कवि अतिवीर जैन पराग ने किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री बीके त्रिखा ,बीके बत्रा, श्याम प्रकाश, आरएसपीएस बरोनिया, विजेंद्र सिंह,जगदीश कुमार , एच के के गुप्ता ,विश्वभर सिंह ,आर पी शर्मा , वाई के रस्तोगी , सतीश कुमार, भोपाल सिंह आदि का सहयोग रहा l इस अवसर पर श्रीमती मीनू बत्रा,रश्मि शर्मा, आशा बरोनिया,सुनीता जैन, मुनेश, कलस, स्वर्णालता , लक्ष्मी, शशि ग्रोवर आदि उपस्थित रही l 

इंजीनियर अतिवीर जैन पराग ,

 सम्पर्क : 94569 66722 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow