31 दिसंबर तक होगा रबी फसलों का बीमा

Nov 24, 2024 - 16:55
Nov 24, 2024 - 17:18
 0  19
31 दिसंबर तक होगा रबी फसलों का बीमा

गोरखपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु नामित भारत सरकार की बीमा कम्पनी, एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0 के जिला प्रबन्धक द्वारा रबी मौसम, 2024-25 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्ति हेतु ज्यादा से ज्यादा किसानो को जोडने व जागरूक करने के लिए जनपद में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वर्तमान में रबी 2024-25 में गेंहू फसल का बीमा किया जा सकता है। जनपद के समस्त किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को सूचित किया जाता हैं कि वे अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में संपर्क कर 31 दिसम्बर 2024 तक प्रीमियम की धनराशि कटवा कर बैंक से रसीद अवश्य प्राप्त कर लें, जिससे ऋणी कृषकों का फसल बीमा किया जा सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी प्रकार की दैविक आपदा आने पर उनको फसल क्षति की भरपायी किया जा सके। वे कृषक जो फसल बीमा का लाभ नही लेना चाहते हैं , वे अपने बैंक शाखा को 24 दिसम्बर 2024 तक लिखित रूप से सूचित करें। बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है।

ऐसे कृषक जो के०सी०सी० धारक नही है, यदि वे फसल बीमा योजना से जुडना चाहते हैं तो वे कृषक कामन सर्विस सेन्टर (सी०एस०सी०) के माध्यम से अपने फसल का बीमा करा सकते हैं। इस योजना का लाभ वह भी किसान उठा सकते हैं जो दूसरे के जमीन पर खेती करते हैं, जिनको बटाईदार किसान कहा जाता है, उन्हें केवल एक प्रमाण पत्र देना होता है जिसमें उनके भूःस्वामी द्वारा यह प्रमाणित करना होता है कि इस जमीन का सम्पूर्ण लाभ उन्हे न दे करके उनके बटाईदार को दिया जाय। गैर ऋणी कृषकों को बीमा कराने हेतु दस्तावेज आधार कार्ड, जमीन की खतौनी (इन्तखाब), बचत बैंक खाता का पासवुक नवीनीकरण, कृषक का मोवाइल न०, देना पड़ेगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री न0 14447 अथवा रंजीत सिंह प्रबंधक ए०आई०सी० मो0न0 8353930425, श्री आलोक गुप्ता मो0न0 7518207819 पर काल कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी जिला कृषि अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow