स्ट्रॉन्ग अचीवर्स मुगलसराय ने सन साइन बनारस को रोमांचक मुकाबले में 20 रन से हराया

May 25, 2025 - 21:59
 0  5
स्ट्रॉन्ग अचीवर्स मुगलसराय ने सन साइन बनारस को रोमांचक मुकाबले में 20 रन से हराया

हिन्द भास्कर

चन्दौली।

पी.पी. गुप्ता मेमोरियल टी-20 कलर ड्रेस अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को बी.पी. स्कूल दुलहीपुर के मैदान पर एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में स्ट्रॉन्ग अचीवर्स मुगलसराय ने बनारस की सन साइन टीम को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्ट्रॉन्ग अचीवर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 175 रन बनाए। संतोष ने 58 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं अर्णव ने केवल 26 गेंदों पर तेज तर्रार 56 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। बादल ने भी उपयोगी योगदान देते हुए 19 रन बनाए। जबकि सन साइन की तरफ से गेंदबाज़ी में हर्ष ने 3 विकेट झटके वहीं आयुष को 2 विकेट मिले। जवाब में खेलने उतरी सन साइन बनारस की ओर से हर्ष ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 29 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 लंबे छक्के शामिल थे। सन साइन ने मात्र 6 ओवर में 1 विकेट पर 74 रन बनाकर मैच में मज़बूत पकड़ बना ली थी। लेकिन तभी शुभम ने हर्ष को विकेट कीपर के हाथों कैच कराकर मैच को स्ट्रॉन्ग अचीवर्स की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद सन साइन की पूरी टीम 19वें ओवर में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 20 रन से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। स्ट्रॉन्ग अचीवर्स की ओर से शुभम ने 4 ओवर में केवल 24 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। जबकि सागर और रेन्स को 2- 2 विकेट मिले।

"प्लेयर ऑफ द मैच" का पुरस्कार शुभम को दिया गया। मैच के अंपायर हुसैन भाई और सत्यम पटेल रहे रेफरी की भूमिका शौज़ेब हुसैन ने निभाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow