शुभराज की आतिशी पारी की बदौलत संजय सिंह एकादश पहुंचा फाइनल में

पहले सेमीफाइनल के खेले गए मैच में संजय सिंह एकादश की टीम ने टारगेट स्पोर्ट्स मुगलसराय पर 6 विकेट से जीत दर्ज की
हिन्द भास्कर
चन्दौली। बीपी स्कूल दुलहीपुर स्थित बीपी स्कूल के प्रांगण में चल रही अंडर 14 टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल के मैच में संजय सिंह एकादश की टीम ने टारगेट स्पोर्ट्स मुगलसराय को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टारगेट स्पोर्ट्स की टीम ने पूरे बीस ओवर खेल कर 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। जिसमें 58 रन की पारी शिवांश ने खेली वहीं तन्मय ने 41 रन बनाए जबकि स्वरित ने 15 और शाश्वत ने 14 रन की पारी खेली। संजय सिंह एकादश की तरफ से आयुष ने दो विकेट, मनीष, विद्युत और प्रिंस ने एक एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी संजय सिंह एकादश की टीम ने 11 बाल शेष रहते ही 6 विकेट से लक्ष्य को पूरा कर लिया और फाइनल में प्रवेश किया। संजय सिंह ने 160 रन चार विकेट खो कर बनाए जिसमें शुभराज ने शानदार 47 बाल पर पांच चौकों और सात लंबे छक्के की मदद से 75 रन बनाये। रोहन ने नाबाद 44 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। टारगेट की तरफ से शाश्वत और तन्मय ने दो दो विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभराज को आयोजक मंडल के मुख्य अतिथि शौजब हुसैन द्वारा दिया गया। मैच के अंपायर सुमित और सूरज यादव रहे तथा मैच रेफरी मनोज कुमार थे।
What's Your Reaction?






