बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू जन आक्रोश रैली
भाजपा नेताओं ने की पदयात्रा
जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
सरदार महेंद्र सिंह
हिन्द भास्कर
चंदौली।
जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली गई। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर अपना ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में बांग्लादेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है, वह काफी निंदनीय है। बांग्लादेश जैसे देश में अल्पसंख्यक हिंदू कई महीनों से परेशान किया जा रहे हैं तथा उनके ऊपर अनावश्यक तरीके से अत्याचार किया जा रहा है। इसी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी अपना प्रदर्शन कर रही है और जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर इस तरह की गतिविधियों को पर लगाम लगाने की मांग कर रही है।
भाजपाइयों ने जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान काफ़ी संख्या में एकत्रित भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने हिंदू हितों के रक्षा की मांग की।
जिला मुख्यालय पर रैली को निकालने के बाद सारे कार्यकर्ता एक साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा।
What's Your Reaction?