महिला हिंसा के खिलाफ निकला मोमबत्ती जुलूस, किया जागरूक

Dec 1, 2024 - 23:08
 0  6
महिला हिंसा के खिलाफ निकला मोमबत्ती जुलूस, किया जागरूक

विनोद कुमार यादव

हिन्द भास्कर

नौगढ़, चंदौली।

महिला हिंसा के विरोध में गुरुवार की देर शाम ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में मोमबत्ती जुलूस नौगढ़ थाने से निकले जुलूस को सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा एवं ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। महिलाएं, पुरुष हाथ में मोमबत्ती लिए लोग चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको, हर महिला का है अधिकार हिंसा मुक्त हो घर परिवार, महिला हिंसा बंद करो बंद करो, किशोरियों ने ठाना है अपना अधिकार पाना है, आदि नारा लगाते हुए बाजार का भ्रमण कर आम लोगों को जागरूक किया ।

इस अवसर पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि महिलाओं एवं लड़कियों के ऊपर हो रही हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार आदि के रोकथाम एवं जागरूकता हेतु क्षेत्र के विभिन्न गांव में रैली, कैंडल मार्च, पपेट शो, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी आदि गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है हमारे समाज में अभी भी लड़की लड़के में भेदभाव महिला पुरुष में असमानता जैसी समस्याएं दिखती हैं जो समाज में गैरबराबरी पैदा करती है इस दौरान विभिन्न टोल फ्री नंबरों जैसे 112, 1090, 181 आदि के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया रैली में लालतापुर, बसौली, झुमरिया, अमदहां, डुमरिया, मरवटिया, भैसोड़ा आदि गांव से रागिनी, अनुराधा, चंचल, काजल, अवधेश, नीतीश एवं ग्राम्या संस्थान से सुरेंद्र, आशुतोष, नीतू, मन्नू, राजेश, रामविलास, श्रीराम, कल्याण सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow