बरात के लिये निकले व्यक्ति का छ: दिन से सुराग नहीं, परिजनों की आंखें पथराईं

थाने में पुत्र ने दी तहरीर, पुलिस जुटी तलाश में
विनोद कुमार यादव
हिन्द भास्कर
नौगढ़, चन्दौली।
विकास खंड के झुमरिया गांव निवासी सत्य प्रकाश उर्फ शारदा बीते 8 मई को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, लेकिन छ: दिन बीतने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों ने हर संभावित जगह खोजबीन की, लेकिन वह कहां गए—इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
सत्य प्रकाश अपने मामा कांता प्रसाद के बेटे की बारात में शामिल होने के लिए धनकुंवारी कला गांव रवाना हुए थे। घर वालों को यही जानकारी थी कि वे बरात में गए हैं, लेकिन जब तीन दिन बाद भी कोई सूचना नहीं मिली तो कांता प्रसाद के घर संपर्क किया गया। वहां से चौंकाने वाली जानकारी मिली कि सत्य प्रकाश तो बारात में पहुंचे ही नहीं थे। इस खबर से परिजनों के होश उड़ गए। रिश्तेदारी, ससुराल, आसपास के गांवों और परिचितों के यहां हर जगह तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़ित पुत्र चंदन ने चकरघट्टा थाने में गुमशुदगी की तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता की मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक है, वे न किसी से नाराज़ थे और न ही घर से किसी विवाद में निकले थे। इसके बावजूद उनका अचानक गायब हो जाना चिंता का विषय है।
थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और युवक की तस्वीर सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर सहित अन्य थानों को भेज दी गई है। संभावित स्थानों पर पुलिस टीम रवाना की जा रही है। जल्द ही युवक की तलाश पूरी कर ली जाएगी।
इस घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि शारदा सकुशल मिल जाएं।
What's Your Reaction?






