व्यापारी हितों की रक्षा व सुरक्षा के लिए चन्दौली पुलिस कटिबद्ध - अपर पुलिस अधीक्षक

May 16, 2025 - 21:53
 0  5
व्यापारी हितों की रक्षा व सुरक्षा के लिए चन्दौली पुलिस कटिबद्ध - अपर पुलिस अधीक्षक

पुलिस लाइन सभागार मे व्यापारियों की मासिक बैठक हुई

डॉ. सरवर आलम

हिन्द भास्कर

चन्दौली।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर व एएसपी ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने नवागत अपर पुलिस अधीक्षक का बुके व भगवद्गीता देकर स्वागत व सम्मान किया। वहीं उम्मीद जताया कि पुलिस प्रशासन का सहयोग जैसे पहले मिलता था वैसे ही नवागत एडिशनल एसपी व्यापारियों के हितों की मान सामान की रक्षा करेंगे। तदुपरांत अपर पुलिस अधीक्षक ने एक-एक कर सभी व्यापारियों का परिचय प्राप्त कर उनका अभिवादन लिया। इस दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा और सुरक्षा के लिए चंदौली पुलिस तत्पर है व्यापारियों के लिए उनके कार्यालय हमेशा खुले रहेंगे। वहीं उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं जिससे कोई भी वारदात होने से पहले सतर्कता रहें। व्यापारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि इलिया कस्बा में काली माता मंदिर के ठीक सामने खुले में मीट, मछली, मुर्गा की दुकानें हैं जो सामने ही कटता है और आने जाने वाले महिलाओं को काफी कठिनाई होती है जिसको बन्द कराया जाए इसपर अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिया है। वही जिलाध्यक्ष ने रात्रि में पुलिस गश्त सहित सैयदराजा मुगलसराय, चंदौली नगर में बेतरतीब खड़े वाहन के कारण जाम लगने की समस्या को सामने रखा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ कोई दुर्व्यवहार न किया जाए।

इस मौके पर अर्चना देवी, महेंद्र गुप्ता, बबलू सोनी, मकबूल आलम, शिला देवी, शिला गुप्ता, आभा चौरसिया, मंजू जायसवाल, लक्ष्मीना देवी, सुषमा पाण्डेय, सरदार हरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow